International

चीन-भूटान सीमा वार्ता पर समझौता

चीन और भूटान ने सीमा वार्ता के लिए तीन चरणों वाले रोडमैप पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है. चीन के विदेश मामलों के सहायक मंत्री, वू जियानघाओ और भूटान के विदेश मंत्री, ल्योंपो टांडी दोरजी ने वर्चुअल हस्ताक्षर समारोह में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। चीन और भूटान के बीच वार्ता 1984 से ही हो रही है और दोनों पक्षों ने 24 दौर की सीमा वार्ता और विशेषज्ञ समूह के स्तर पर 10 दौर की बैठक की है । लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच सीमा विवाद है।  कई बार चीन भूटान की सीमाओं का अतिक्रमण कर चुका है. इस वर्ष अप्रैल में कुनमिंग में विशेषज्ञ समूह की 10वीं बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने तीन-चरणीय रोडमैप पर सहमति व्यक्त की, जो 1988 के मार्गदर्शक सिद्धांतों पर आधारित होगा.

Share this