International

हांग में चीन के खिलाफ असंतोष की आग


नेशनल सिक्योरिटी लाॅ के लागू होने के पहले ही दिन हांगकांग में जबर्दस्त विरोध का नजारा देखने को मिला। हांगकांग के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए।

पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया। भीड़ को काबू करने के लिए वाटर कैनन से पानी छोड़े गए। लेकिन हांगकांग में देर  तक विरोध का सिलसिला चलता रहा।

तस्बीरों से ब्यान होता है कि हांग कांग के लोग चीन के खिलाफ कितने गुस्से में हैं। 

1 जुलाई,2020 से लागू नेशनल सिक्योरिटी लाॅ के तहत अब चीन हांगकांग में मेनलैंड सिक्योरिटी  ऑफिस खोलेगा। अपना फोर्स भेजकर जब चाहे वह लोकल विरोध का दमन कर सकेगा।

अलगाववाद, तोड़फोड और आतंकवाद के लिए दोषी लोगों के लिए अलग कोर्ट की स्थापना कर सकेगा और सबसे बड़ी बात हांगकांग  इस तरह के अपराध का आरोप लगाकर वह किसी को भी मेन लैंड चीन में प्रत्यर्पण भी कर सकेगा।

चीन इस नेशनल सिक्योरिटी कानून के तहत न्यूनतम तीन साल तक और अधिकतम उम्र कैद की भी सजा दे सकेगा।

 

Share this

हांग में चीन के खिलाफ असंतोष की आग


नेशनल सिक्योरिटी लाॅ के लागू होने के पहले ही दिन हांगकांग में जबर्दस्त विरोध का नजारा देखने को मिला। हांगकांग के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए।

पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया। भीड़ को काबू करने के लिए वाटर कैनन से पानी छोड़े गए। लेकिन हांगकांग में देर  तक विरोध का सिलसिला चलता रहा।

तस्बीरों से ब्यान होता है कि हांग कांग के लोग चीन के खिलाफ कितने गुस्से में हैं। 

1 जुलाई,2020 से लागू नेशनल सिक्योरिटी लाॅ के तहत अब चीन हांगकांग में मेनलैंड सिक्योरिटी  ऑफिस खोलेगा। अपना फोर्स भेजकर जब चाहे वह लोकल विरोध का दमन कर सकेगा।

अलगाववाद, तोड़फोड और आतंकवाद के लिए दोषी लोगों के लिए अलग कोर्ट की स्थापना कर सकेगा और सबसे बड़ी बात हांगकांग  इस तरह के अपराध का आरोप लगाकर वह किसी को भी मेन लैंड चीन में प्रत्यर्पण भी कर सकेगा।

चीन इस नेशनल सिक्योरिटी कानून के तहत न्यूनतम तीन साल तक और अधिकतम उम्र कैद की भी सजा दे सकेगा।